टोक्यो। जापान में एक ऐसी वेबसाइट बहुत लोकप्रिय हो रही है जिसके जरिए आप किराए पर मां, बाप, बीबी-बच्चे भी हासिल कर सकते हैं। कहना गलत न होगा कि जापान में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय हो रही है और इसका एक नतीजा यह भी है कि यह वेबसाइट इस सेवा के बदले ग्राहकों से काफी अच्छी मोटी रकम वसूल रही है।
जापानी वेबसाइट रेंटएवाइफओट्टावा.कॉम पर आप को अंडरगार्मेंट से लेकर मां-बाप, बीवी और बच्चा तक किराए पर मिल जाएगा। जापान में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय हो रही है, यह वेबसाइट इसके बदले ग्राहकों से काफी अच्छी रकम वसूल रही है।
अब हम आपको बताते हैं इस वेबसाइट पर क्या-क्या मिलता है। यदि आप अकेले हें तो ये वेबसाइट आपकी इच्छानुसार मेल या फीमेल दोस्त भी उपलब्ध करवाएगी। यहां आपको प्यार करने वाले मां-बाप और बीवी भी किराए पर मिलती है, इसके अलावा ये इकलौती ऐसी वेबसाइट है जो अंडरगारमेंटस तक किराए पर देती है।