उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में एमपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह खतरनाक वायरस अब तक 500 लोगों की जान ले चुका है। तेजी से बिगड़ रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए यूनिसेफ ने मंकीपॉक्स रोधी वैक्सीन के लिए इमरजेंसी टेंडर निकाले हैं। भारत में भी मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए तैयारियां की हैं।UNICEF issues emergency tender to secure mpox vaccines for crisis-hit countries in collaboration with Africa CDC, Gavi and WHO.https://t.co/q7GUVdk4FL
— UNICEF (@UNICEF) August 31, 2024