भारत ओमान के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (10:50 IST)
मस्कट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से सोमवार को कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
 

3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण पर यहां पहुंचे मोदी ने कबूस बिन साद अल साद के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की अगुवाई की। इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, खद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी