जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए शनिवार को यहां पहुंचे मोदी को भारतीय जीवन एवं दर्शन से जुड़े प्रोफेसर वांग झिचेंग ने प्राचीन भारतीय ग्रंथों के 10 चीनी अनुवादों का एक सेट भेंट किया। प्रोफेसर झिचेंग प्रतिष्ठित पेकिंग यूनिवर्सिटी में हिन्दी पढ़ाते हैं। मोदी को भेंट किए गए अनुवादों में पतंजलि के योग सूत्र, नारद के भक्ति सूत्र, योग वशिष्ठ तथा अन्य शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि नए अनुवाद, पुरानी परंपराएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राचीन भारतीय ग्रंथों का अनुवाद भेंट किया गया है। प्रधानमंत्री को उनकी एक पेंटिंग भी भेंट की गई। यह उपहार हांगझोऊ की झेजियांग काइमिंग आर्ट गैलरी से प्रोफेसर शेन शु ने दिया।