बलूचिस्तान में लहराया तिरंगा, मोदी के फोटो भी दिखे

बुधवार, 24 अगस्त 2016 (19:46 IST)
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद वहां प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया है। अब तो प्रदर्शनकारियों के हाथ में भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा और मोदी के पोस्टर दिखाई देने लगे हैं। 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक बलूचिस्तान में अलग-अलग स्थानों पर पिछले चार दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है। खबर है कि बलूच प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि पाक का झंडा भी जलाया। 
 
बलूच नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर पेरिस में रह रहे बलूच नेता मुनीर मेंगल का कहना है कि पाकिस्तान अत्याचारों से बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई पर कोई असर नहीं होगा। वह 70 सालों से जुल्म ढा रहा है। हर दिन 15-20 नौजवान गायब हो रहे हैं या उनकी लाशें मिल रहीं हैं। ऐसे में आवाज उठाने वाले हमारे नेताओं के खिलाफ एफआईआर तो मामूली बात है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें