सेन फ्रांसिस्को। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लाल ग्रह की संरचना को गहराई से समझने के अपने महत्वपूर्ण मिशन के तहत शनिवार को एक और सफल कदम बढ़ाते हुए दो मिनी सेटेलाइटों के साथ 'इनसाइट' यान का प्रक्षेपण किया, जो इस वर्ष नवंबर में मंगल की सतह पर उतरेगा।
नासा के नए प्रशासक जिम ब्रिडेंस्टाइन ने वैज्ञानिकों की टीम को बधाई देते हुए कहा, 'आज का दिन मंगल के अध्ययन के लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि इस यान के प्रक्षेपण से मंगल के बारे में नई और सटीक जानकारियां मिलेंगी।'
मंगल पर भूकंप की क्या स्थिति है : इनसाइट में अतिसंवेदनशील सेस्मोमीटर लगा है जो यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि मंगल पर भूकंप की क्या स्थिति है। इस अभियान की खासियत यह है कि इसमें एक रोबोटिक जियोलॉजिस्ट (रोबोट भूविज्ञानी) भी भेजा गया है और यही मंगल की सतह पर गहरी खुदाई करके सतह पर होने वाले कंपनों को मापेगा।