पर्यटकों के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, नासा के इस मिशन से जुड़ीं 6 खास बातें...

शनिवार, 8 जून 2019 (08:21 IST)
न्यूयॉर्क। नासा ने अंतरिक्ष पर्यटन सहित अन्य व्यवसायिक उपक्रमों के लिए 2020 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को खोलने का फैसला किया है। जानिए क्या होगा इस मिशन में खास...

- नासा के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेफ डेविट ने कहा कि नासा व्यावसायिक अवसर पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोल रहा है और इन अवसरों की मार्केटिंग कर रहा है, जैसा हमने पहले कभी नहीं किया है।  
- प्रति वर्ष दो छोटे निजी अंतरिक्ष यात्रा मिशन होंगे।
- आईएसएस के उप निदेशक रॉबिन गैटेंस ने कहा कि मिशन 30 दिनों तक के लिए रहेगा। प्रति वर्ष लगभग एक दर्जन निजी अंतरिक्ष यात्री आईएसएस की यात्रा कर सकते हैं।
- नासा ने इन यात्रियों के इंतजाम की जिम्मेदारी स्पेसएक्स और बोइंग कंपनी को दी है।
- नासा खुद केंद्र में रहने के लिए भोजन, संग्रह, संचार का रुपया लेगा जो लगभग 35 हजार डॉलर प्रति रात्रि होगा।
- डेविट का अनुमान है कि प्रति यात्रा की लागत लगभग 50 करोड़ डॉलर प्रति सीट होगी। वहां एक रात ठहरने का खर्च  35,000 डॉलर (2428650 रुपए) होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी