एलियंस को संदेश भेजने की तैयारी, पढ़ें कब जाएगा पहला संदेश
शनिवार, 7 जनवरी 2017 (14:14 IST)
वॉशिंगटन। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्हें एक बार फिर अंतरिक्ष में शक्तिशाली रेडियो संकेतों के प्रमाण मिले हैं। ये संकेत ठीक उसी जगह पर मिले हैं जहां पहले भी एलियन की मौजूदगी के अस्पष्ट संकेत मिले थे। दूसरी तरफ, सेन फ्रांसिस्को (अमेरिका) के वैज्ञानिक भी एलियन को रेडियो ट्रांसमीटर से संदेश भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। ‘मेटी’ नामक एक एनजीओ ने इसकी पुष्टि की है।
विदित हो कि कुछ समय पहले प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने चेतावनी दी थी कि ब्रह्मांड में यदि एलियन से सामना भी हुआ तो वह धरतीवासियों पर हमला भी कर सकते हैं। इसके बावजूद ‘मेटी’ के वैज्ञानिकों ने एलियन को संदेश देने वाले एक कार्यक्रम की लांचिंग कर दी है।
इस एनजीओ ने घोषणा की है कि वह अंतरिक्ष में मौजूद अलौकिक ताकतों या एलियंस से संपर्क बनाने के लिए ब्रह्मांड में ट्रांसमीटर लगाकर संदेश भेजने की तैयारी में जुट गया है। इस एनजीओ का मानना है कि एलियन धरती पर इंसानों से संपर्क की कोशिश करें, उससे पहले ही हम उन्हें संदेश भेजना चाहते हैं।
उधर, खगोल विज्ञान के प्रसिद्ध जर्नल ‘एस्ट्रोफिजिकल’ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह कहकर वैज्ञानिकों को चौंका दिया है कि अंतरिक्ष में ठीक उसी जगह पर किसी परग्रही के छह तरह के रेडियो संकेतों की गड़गड़ाहट खोजी गई हैं जहां वर्ष 2012 में एलियन की मौजूदगी के संकेत मिले थे। यह स्थान धरती से 3 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
रेडियो संकेतों की यह खोज प्यूरितो रिको स्थित एरेसिबो ऑब्जर्वेटरी और वेस्ट वर्जीनिया में ग्रीन बैंक टेलिस्कोप से जुड़े खगोल विशेषज्ञों ने की है। हालांकि वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि जिन रेडियो संकेतों को एलियन का माना जा रहा है वह न्यूरॉन सितारों से पैदा होने वाली सौर झिलमिलाहट के चलते अथवा किसी परग्रही के भी हो सकते हैं, लेकिन इस बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
लेकिन ‘मेटी’ नामक एक एनजीओ कंपनी द्वारा एलियन को रेडियो संदेश भेजने की योजना पर सभी वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं। कुछ लोग स्टीफन हॉकिंग के साथ हैं और उनका कहना है कि हमें एलियंस के जीवन के बारे में जानने या उन्हें खोजने की अधिक कोशिश नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि वे हमारे लिए ही खतरा बन जाएं। जबकि ‘मेटी’ के अध्यक्ष डगलस ने कहा कि हम नई पीढ़ी के लिए यह कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, ताकि वह कुछ नया सीख सके।
पहला संदेश 2018 में : ‘मेटी’ की योजना वर्ष 2018 तक एलियन को पहला रेडियो ट्रांसमिशन भेजने की है। इस संदेश में गणितीय और वैज्ञानिक अवधारणाओं को भेजने की योजना है। इससे पहले वर्ष 1974 में भी अरेसिबो रेडियो टेलिस्कोप द्वारा कुछ रेडियो सिग्नल भेजे गए थे। ‘मेटी’ के अध्यक्ष डगलस ने कहा कि नए साल के प्रारंभ में हम ब्रह्मांड में ठोस संदेश भेजेंगे।