स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, 'परिवर्तित और नए सुरक्षा माहौल का जवाब देने के लिए अब हम नाटो मिशन और अभियान में साइबर हथियार एवं कौशल को शामिल कर रहे हैं। इनमें अब खतरे का जवाब देने के लिए साइबर सुरक्षा का इस्तेमाल किया जाएगा।'
उन्होंने कहा कि किसी भी सैन्य संघर्ष में साइबर आंतरिक हिस्सा होगा और इसलिए हमें साइबर रक्षा और साइबर क्षमताएं बढ़ाने की जरुरत है। नाटो मुख्यालय पर दो दिवसीय बैठक में उत्तर कोरिया परमाणु संकट पर भी चर्चा होगी, जो आज रात्रिभोज के केंद्र में होगा। इस रात्रिभोज में यूरोपीय संघ की राजनयिक प्रमुख फेड्रिका मोघेरिनी के साथ रक्षा मंत्री शामिल होंगे। (भाषा)