कजाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद 67 वर्षीय शरीफ को समन जारी किया गया था। डॉन न्यूजे ने बताया कि इस मामले पर चर्चा करने के लिए शरीफ ने कल लाहौर में अपने निकट विश्वासपात्रों से मुलाकात की। अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री ने समन का पालन करने और गुरुवार को जेआईटी के समक्ष पेश होने का निर्णय लिया।