इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत के साथ युद्ध नहीं चाहता लेकिन भारत की किसी भी चुनौती, दबाव और युद्ध का सामना करने को तैयार है। शरीफ ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं चाहता लेकिन यदि उसे कोई चुनौती दी जाती है तो पाकिस्तान इसके लिए तैयार है। उन्होंने कश्मीर का मुद्दा एक बार फिर उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी जनता के संघर्ष को अपना समर्थन देना जारी रखेगा।