BJP leader's sister Rajni Gupta dies: यदि आप मोटे हैं और चर्बी कम करने के लिए सर्जरी (Bariatric surgery) करवाते हैं तो संभल जाए। मेरठ में भाजपा नेता की बहन ने एक अस्पताल में मोटापा कम करवाने के ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि न्यूटिमा अस्पताल में मोटापा कम करने के लिए रजनी की बेरियाट्रिक सर्जरी करवाई गई जिसके बाद पेशेंट को समस्या हुई।
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया : रजनी की बेटी और अन्य परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते सही इलाज नहीं किया गया और टालमटोल में कीमती समय गंवा दिया गया। नाराज परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन भी हुआ एक्टिव : घटना की सूचना मिलते ही मेरठ किठौर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक शाहिद मंजूर समेत कई सपा नेता अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव हो गया। डिप्टी एसपी अभिषेक त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और हंगामा करते परिजनों का समझाते हुए स्थिति को संभाला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं रजनी की मौत से परिवार में मातम पसरा है और इलाके में आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।