गौरतलब है कि उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय में आतंकवादी हमले में 19 सैनिकों के मारे जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का अभियान शुरू कर दिया है और इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ के सम्मेलन का सदस्य देशों की ओर से बहिष्कार के बाद मेजबान पाकिस्तान को इसे स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी थी। इसके अलावा अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और रूस ने उरी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की थी। (वार्ता)