दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के 2 मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था।
उन्होंने कहा कि हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं... और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग समस्या से जूझ रहे हैं और यह पीड़ादायक है लेकिन उम्मीद है कि हम हालात सुधार सकते हैं। हमने ही समस्या खड़ी की है और हम ही इसे सुधार सकते हैं।