न्यूयॉर्क आतंकी हमले में बेल्जियम के एक व्यक्ति की मौत

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (11:39 IST)
ब्रसेल्स। न्यूयॉर्क में ट्रक से लोगों को कुचलने की बुधवार को हुई घटना में बेल्जियम के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। विदेश मंत्री दिदियर रेयंडर्स ने यह कहा। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद शहर में यह पहला इतना भयावह हमला है।
 
रेयंडर्स ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे बताते हुए बहुत दुख महसूस हो रहा है कि मेनहट्टन की घटना में बेल्जियम के एक नागरिक की मौत हो गई। उसके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। न्यूयॉर्क में हमले के पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं। ट्रक चालक ने 9/11 स्मारक से थोड़ी ही दूरी पर लोअर मेनहट्टन की वेस्ट साइड की ओर इस घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल के नजदीक ही स्कूल और पार्क है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बड़ी संख्या में प्रवासियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका को इस्लामिक स्टेट के जिहादियों को हराने के बाद लौटने और देश में प्रवेश करने की इजाजत बिलकुल भी नहीं देनी चाहिए। (भाषा)
अगला लेख