क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई। इसके बाद एक सुनामी की चेतावनी जारी की गई तथा देश के कई हिस्सों में बिजली और फोन सेवाएं बंद हो गईं।
भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित था। इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था। क्राइस्टचर्च में पांच वर्ष पहले 6.3 की तीव्रता के भूकंप से तबाही हुई थी और उसमें 185 लोग मारे गए थे।
रात के 12 बजकर 02 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता शुरू में 7.4 बताई गई थी लेकिन इसे बाद में बढ़ाया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था लेकिन इसका झटका पूरे देश में महसूस किया गया।
भूकंप के मुख्य झटके के बाद श्रृंखलाबद्ध बाद के झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र के पास स्थित छोटे से ग्रामीण नगर चेवियट में इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है।
क्राइस्टचर्च में दो बच्चों की मां टैमसिन इंडेसर ने 2011 के भूकंप के बाद सबसे भीषण और शक्तिशाली झटका बताया और कहा कि ‘झटका शक्तिशाली था और यह लंबे समय तक रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हम सोये हुए थे और हमारी नींद तब खुली जब मकान हिलने लगा, झटका काफी समय तक रहा और ऐसा लगा कि यह और बढ़ेगा।’ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने ट्वीट किया, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि रात के भूकंप के बाद सभी सुरक्षित हों।’
एंबुलेंस सेवा ने कहा कि उसे भूकंप से किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली। यद्यपि न्यूजीलैंड के आपात प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा कि एक सुनामी संभव है। सरकार के भूकंप निगरानी सेवा जीएनएस साइंस के भूकंप विज्ञानी एना कैसर ने कहा कि भूकंप तट के नजदीक था।
उन्होंने कहा कि हमे कैकोरा में ज्वार गॉज पर एक संकेत दिखा है जो एक मीटर का था। लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। यद्यपि यद्यपि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ‘प्रशांत क्षेत्र में कोई विनाशकारी सुनामी आने की संभावना नहीं है।’ सितम्बर में न्यूजीलैंड के पूर्वी तट में 7.1 की तीव्रता वाला एक तगड़ा झटका आया था जिससे एक छोटी सुनामी आई थी लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई थी और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था। (भाषा)