लेकिन नर्स या डॉक्टर खूबसूरत हो तो व्यक्ति बीमार होने का इलाज ढूंढता है। कुछ ऐसा ही मामला ताइवान में देखने को मिला है, जहां एक नर्स कुछ दिन में ही इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। इस नर्स को दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स भी कहा जा रहा है।
बीमारी का बहाना मारकर आते हैं लड़के
'द सन' की खबर के मुताबिक, निंग चेन, ताइचंग डेटिस्ट्री चेन डॉक्टर मिन में नर्स की जॉब करती हैं और कई लड़के झूठी बीमारी लेकर उनको देखने पहुंचते हैं। बीमारी के बहाने वह निंग से बात करना चाहते हैं। निंग कहती है- 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स हूं। मैं काफी खुश हूं और लोगों से मिल रहे इतने प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं।'
उनकी पिंक ड्रेस हुई सोशल मीडिया पर वायरल
डॉक्टर मिन में एक ड्रेस कोड है जो हर नर्स को अपनाना जरूरी है। निंग की यह ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है क्योंकि लोगों को पिंक ड्रेस में वह किसी राजकुमारी की तरह लगती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और फोटो पोस्ट करती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ रहे उनके फॉलोअर्स
दिन-ब-दिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 31 हजार और फेसबुक पर 10 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही नहीं, उसने मिलने के लिए क्लीनिक के बाहर लड़कों की लंबी लाइन लगी रहती है।