क्वालाल्मपुर। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है एक नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। इतना ही नहीं, इससे उसका जीवन भी बदल सकता है। यह मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है।
हम जिस लड़के की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम पोलीसी (Polisi) है। इंडोनेशिया में पुलिस को पोलीसी भी कहा जाता है। कुवैत टाइम्स की खबर के अनुसार एक बार पोलीसी नाम के इस लड़के को स्थानीय पुलिस ने बिना लाइसेंस के कार ड्राइव करते हुए पकड़ लिया था।