आखिर क्यों और किसने लगाया दुनिया के सबसे मशहूर 'निर्वाना बैंड' पर मुकदमा?
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (15:26 IST)
दुनिया के सबसे मशहूर रॉक बैंड्स में से एक 'निर्वाना बैंड' के खिलाफ 30 साल के एक शख्स ने मुकदमा दायर किया है, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एल्बम के कवर पेज पर दिखाई देने वाला बच्चा है।
दुनिया के मशहूर बैंड निर्वाना की सबसे पॉपुलर एल्बम नेवरमाइंड के खिलाफ कोर्ट में एक 30 साल के शख्स ने याचिका दाखिल की है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि इस एल्बम के कवर पेज पर दिखाई दिया 4 महीने का बच्चा स्पेंसर एल्डन है जो अब बड़ा हो चुका है।
स्पेंसर ने इस एल्बम को बनाने वालों पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का मुकदमा लगाया है और इसके लिए सभी जीवित सदस्यों से भारी-भरकम हर्जाने की मांग की हैं। आईए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ?
दरअसल, स्पेंसर एल्डन सिर्फ 4 महीने के थे जब 1991 में एक फैमिली फ्रेड ने पूल में उनकी न्यूड फोटो खींची थी। ये फोटो कैलिफ़ोर्निया के पासाडेना में रोज़ बाउल एक्वेटिक्स सेंटर में ली गई थी जिसे उस साल नेवरमाइंड के कवर फोटो के लिए इस्तेमाल किया गया। ये एल्बम जेनरेशन एक्स को डिफाइन करता है, जिसने उनके बैंड को अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता हासिल करने में मदद की। इस एल्बम से बैंड ने काफी पैसा कमाया लेकिन एल्डन का कहना है कि इससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ।
एल्डन ने एल्बम के म्यूजिशियन कर्ट कोबेन और बैंड के बाकी सदस्यों डेविड ग्रोहल, क्रिस्ट नोवोसेलिक, और कोबेन की विधवा, कोर्टनी लव के खिलाफ मुकदमा कराया है और हरेक से डेढ लाख डॉलर हर्जाने की मांग की है। उनका दावा है कि ये उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर एल्बम है जिससे उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की। इस एल्बम की अब तक 30 मिलियन कॉपी बिक चुकी हैं।
इस फोटो में एल्डन मछली पकड़ने वाले कांटे में फंसे एक डॉलर को पकड़ते दिख रहे हैं। इस दौरान बच्चे ने एक भी कपड़ा नहीं पहना है। उनका कहना है कि इस तस्वीर में एक डॉलर को शामिल करने से ऐसा लग रहा है जैसे वो कोई यौनकर्मी हैं। उनका दावा है कि बैंड ने जानबूझकर अपने फायदे के लिए तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया।
खबरों के मुताबिक स्पेंसर एल्डन को इस एल्बम की वजह से ही काफी पॉपुलेरिटी मिली है। एल्बम की 10वीं, 15वीं और 25 एनिवर्सिरी पर भी उनका ऐसा ही शूट किया गया था। हालांकि इस दौरान उन्होने कपड़े पहने थे। लेकिन पिछले कुछ समय से बैंड को लेकर उनकी बेरुखी सामने आई है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे लेकर बात भी की थी और कहा था कि सभी को लगता है कि एल्बम के कवर पर होने के वजह से मैं काफी पैसा कमा रहा हूं लेकिन ऐसा है नहीं, यही नहीं उन्होंने कुछ समय पहले बैंड के साथ परफॉर्म करने से भी इनकार कर दिया था। उनका कहना है कि अगर वो अहम नहीं है तो वो इसके कवर पर क्यों हैं?
एल्डन की तरफ से कहा गया है कि इससे उन्हें भावनात्मक और उनकी आय को लेकर स्थायी नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि इसमें इस बात का जिक्र नहीं है कि ये नुकसान कितना बड़ा था। उनकी वकील मैगी माबी ने कहा कि इसकी वजह से उन्हे कई सालों तक थेरेपी से गुजरना पड़ा, वो ऐसे किसी इंसान से नहीं मिले जिन्होंने उनकी ये न्यूड फोटो न देखी हो।