नोबल समिति ने स्वीडन में तीनों ब्रिटिश भौतिकीविद् को संयुक्त रूप वर्ष 2016 के भौतिकी का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के भौतिकी के नोबल पुरस्कार विजेताओं ने एक अज्ञात विश्व द्वार को खोला है। इन्होंने पदार्थ के विभिन्न चरणों की सैद्धांतिक खोज की है जिससे वैज्ञानिकों को नए पदार्थों को डिजाइन करने में मदद मिलती है।