उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास आया भूकंप

Webdunia
शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (15:17 IST)
सोल। उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के समीप शनिवार को प्राकृतिक रूप से आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद से चौथी बार भूकंप आया है।
 
दक्षिण कोरिया के मौसम संबंधी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि देश के उत्तर-पूर्वी प्रांत उत्तर हैम्गयोंग में पुन्गग्ये-री परमाणु स्थल से करीब 2.7 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
 
उसने कहा कि भूकंप प्राकृतिक था और ऐसा माना जा रहा है कि ये 6ठे परमाणु परीक्षण के बाद आए भूकंप के झटके थे। वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में जमीन के नीचे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस परीक्षण से इलाके के भौगोलिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख