उ. कोरिया से बात करना समय की बर्बादी : ट्रम्प

Webdunia
रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (23:44 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज अपने एक वरिष्ठ राजनयिक से कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बातचीत का प्रयास कर अपना समय बर्बाद न करें।
      
ट्रम्प ने यह प्रतिक्रिया विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के इस खुलासे के एक दिन बाद व्यक्त की कि अमेरिका परमाणु परीक्षणों और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर सीधे उत्तर कोरिया से संपर्क में था लेकिन उत्तर कोरिया ने बातचीत को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। 
    
ट्रम्प ने ट्वीट किया, 'मैंने रैक्स टिलरसन, हमारे अद्‍भुत विदेश मंत्री से कहा है कि नन्हें रॉकेट मैन से बातचीत का प्रयास कर वह अपना समय जाया कर रहे हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अपनी ऊर्जा को बचाओ रैक्स। हम वह करेंगे जो हमें करना चाहिए।' (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख