उत्तर कोरिया ने फिर दागा एक प्रक्षेपास्त्र, किम जोंग ने दी थी इस्तेमाल करने की धमकी

बुधवार, 4 मई 2022 (11:34 IST)
सियोल। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक प्रक्षेपास्त्र दागा है। इसे उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है। दक्षिण कोरिया के ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि यह प्रक्षेपण बुधवार को किया गया, हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई गई।
 
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड में दिए भाषण में परमाणु हथियारों के निर्माण में तेजी लाने का संकल्प व्यक्त किया था और किसी देश के उकसाने पर उनका इस्तेमाल करने की धमकी भी दी थी।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में राहत और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाने के मकसद से उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी