झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (10:17 IST)
Jhalawad school roof collapsed : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे से हड़कंप मच गया। शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।  
 
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। 10 बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।
 
मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी