उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, 35 मिनट में दागी 8 बैलिस्टिक मिसाइलें
रविवार, 5 जून 2022 (09:06 IST)
सियोल। उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र की ओर कम दूरी वाली 8 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन इलाके से लगातार 35 मिनट से अधिक समय तक एक के बाद एक मिसाइलें दागी गईं।
दक्षिण कोरिया की सेना ने हालांकि तुरंत यह नहीं बताया कि मिसाइलें कितनी दूर जाकर गिरीं, लेकिन कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा अधिक मिसाइलें दागी जाने के कारण दक्षिण कोरिया की सेना ने निगरानी बढ़ा दी है।
यह प्रक्षेपण अमेरिकी विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन द्वारा फिलीपीन सागर में दक्षिण कोरिया के साथ तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास के समापन के एक दिन बाद हुआ है।
यह प्रक्षेपण वर्ष 2022 में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों का 18वां दौर था। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की इस हठधर्मिता का उद्देश्य अमेरिका को आर्थिक और सुरक्षा रियायतों पर बातचीत करने के लिए मजबूर करना है।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे संकेत हैं कि उत्तर कोरिया उत्तरपूर्वी शहर पुंगये-री में अपने परमाणु परीक्षण केन्द्र में और तैयारी कर रहा है। (भाषा)