परमाणु हथियारों पर यह क्या कह गए तानाशाह किम जोंग उन...

मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (11:02 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि देश के नेता किम जोंग-उन ने हालिया बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण के आदेश देने के बाद अपनी सेना से प्योंगयांग के परमाणु बल का विकास जारी रखने की अपील की। उन का यह बयान परमाणु निरस्तीकरण के प्रयासों में लगी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है। 
 
आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, 'उन्होंने इस ऐतिहासिक साल में परमाणु बल कि विस्तार में एक के बाद एक हासिल की गई चमत्कारिक उपलब्धियों को जारी रखने पर जोर दिया।
 
केसीएनए ने कहा कि किम अपनी सेना की इकाइयों की क्षमताओं और परिष्कृत बैलिस्टिक रॉकेटों की सटीकता की जांच के लिए एक अभ्यास का नेतृत्व कर रहे थे।
 
केसीएनए ने कहा कि रॉकेटों के प्रदर्शन को त्रुटिरहित करार देते हुए किम ने बैलिस्टिक रॉकेटों के एक के बाद एक किए गए सफल अभ्यासों पर संतुष्टि जाहिर की।
 
सोल ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को जापान सागर में तीन मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। यह नया प्रक्षेपण चीन में चल रहे जी 20 सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा किया गया नया शक्ति परीक्षण था।
 
उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। ये परीक्षण जनवरी में इसके चौथे परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका की ओर से इस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए किए गए हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें