'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी खबर के फैलने के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी। ट्विटर के एक पोस्ट के मुताबिक, इसराइल की ओर से पाकिस्तान को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने की फर्जी खबर के बाद आसिफ ने इसराइल को आड़े हाथों लिया।
मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इसराइली रक्षामंत्री ने सीरिया में दाएश के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका की कल्पना करते हुए परमाणु हिंसा की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इसराइल यह भूल रहा है कि पाकिस्तान भी परमाणु संपन्न है। अखबार की खबर के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आसिफ एडब्ल्यूडीन्यूज.कॉम पर प्रकाशित एक फर्जी आलेख का जवाब दे रहे थे।
फर्जी खबर का शीर्षक था कि इसराइली रक्षामंत्री, किसी भी लालच में अगर पाकिस्तान सीरिया में थलसेना भेजता है, तो हम परमाणु हमले से इस देश को खत्म कर देंगे। इस महीने की 20 तारीख को प्रकाशित खबर में देश के रक्षामंत्री का नाम भी गलत बताया गया था। देश के पूर्व रक्षामंत्री मोशे यालॉन को इस खबर में उद्धृत किया गया था, लेकिन वर्तमान में इसराइल के रक्षामंत्री एविगदोर लिबरमैन हैं। (भाषा)