सिंगापुर में बढ़ी बुजुर्गों की संख्या, देखभाल के लिए विदेशी नर्सों की तलाश

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (15:47 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर में बुजुर्गों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और उनकी देखभाल में स्थानीय नर्सों की मदद के लिए विदेशी नर्सों की नियुक्ति में मुश्किल आ रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ओंग यि कुंग ने संसद में दी। स्वास्थ्य मंत्रालय का आकलन है कि वर्ष 2030 तक देश में 82 हजार नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।
 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक स्वास्थ्य देखभाल के लिए और 24 हजार नर्सों की जरूरत होगी। कुल पंजीकृत नर्सों में सिंगापुर के नागरिकों और वहां स्थायी तौर पर रहने वाली नर्सों की हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है, वहीं देश में कार्यरत कुल नर्सों में से भी 63 प्रतिशत इसी श्रेणी में आती हैं। बाकी नर्सें फिलीपीन, मलेशिया, चीन, भारत, म्यांमा और अन्य देशों की हैं।
 
ओंग ने बुधवार को संसद में बताया कि सिंगापुर में नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदा संख्या 58 हजार है। स्वास्थ्य मंत्रालय का आकलन है कि वर्ष 2030 तक देश में 82 हजार नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी