जहाज के पलटने के कारणों की जांच जारी : अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज के पलटने का कारण क्या था और अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है। हालांकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि जहाज जब पलटा, तब उसे दूसरे क्षेत्र में खुदाई के लिए ले जाया जा रहा था। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि घटना गैबेल एल-जीत नामक क्षेत्र में हुई, जो स्वेज नहर के दक्षिण में लगभग 300 किलोमीटर (186 मील) की दूरी पर स्थित मिस्र का एक प्रमुख तेल उत्पादन स्थल है।