सलालाह (ओमान)। दक्षिणी ओमान में खाड़ी देश और यमन में एक शक्तिशाली चक्रवात आया जिससे इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि करीब 3 साल के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि आंधी के कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। मरने वालों में 12 साल की एक बच्ची भी शामिल है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि हवा की गति 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। (भाषा)