बाल्टिमॉर के जॉन हॉपकिन्स अस्पताल में हुई सर्जरी में 11 डॉक्टरों की एक टीम ने पूर्व सैनिक का टिशू ट्रांसप्लांट किया है। सालों के शोध, अध्ययन और मृत लोगों पर किए गए एक्सपेरिमेंट के बाद डॉक्टर्स ने इस सफल सर्जरी को अंजाम तक पहुंचाया।
इस ऑपरेशन के लिए लिंग, अंडकोश और एब्डोमिनल वॉल एक ऐसे डोनर से ली गई थी जिसका निधन हो चुका है। इससे पहले के ट्रांसप्लांट में सिर्फ लिंग ही शामिल थे और इनमें से कुछ ही सफल हुए हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 2 से 3 करोड़ रुपए का खर्च आया है।