दुबई में भारतीय दूतावास के अधिकारी सिद्धार्थ कुमार बरेली ने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि भारत की सरकार ने निर्णय किया है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक संबंधित देश का स्थानीय पता पासपोर्ट में दर्ज करा सकेंगे ताकि उन लोगों को सहयोग किया जा सके, जिनके पास भारत में स्थायी या वैध पता नहीं है।
खबर में बताया गया कि किराये के मकान में या अपने मकान में रहने वाले भारतीय प्रवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जो लोग यूएई का अपना पता देना चाहते हैं, उन्हें नए पासपोर्ट में पता बदलवाने के लिए आवेदन के समय आवास प्रमाण के तौर पर कुछ दस्तावेज देने होंगे।