बुरहान वानी का मरना 'महत्वपूर्ण मोड़' : इधर, पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने दावा किया कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराना कश्मीर के लिए 'महत्वपूर्ण मोड़' है। उन्होंने घाटी में हिंसा को 'स्थानीय युवकों के नेतृत्व वाला आंदोलन' बताया जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए भारत के 'भटके हुए प्रयास' के चलते पैदा हुआ।