CDS बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्‍तानी सेना ने किया ट्वीट

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (21:55 IST)
इस्लामाबाद। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तानी सेना ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तान के चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) लेफ्टिनेंट जनरल नदीम राजा और चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल कमर जावेद बाजवा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई दुखद मौतों पर शोक जताया है। पाकिस्तान सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ALSO READ: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों की भी मौत
गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। इसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश : कैसे हुआ हादसा, पढ़िए पूरी कहानी
उल्‍लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने फरवरी 2012 में औपचारिक रूप से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किया था। ये हेलीकॉप्टर कई तरह के हमलों से बचाव के लिए आत्मरक्षा प्रणाली से भी लैस है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख