भारत से चार अधिकारियों को वापस बुला सकता है पाकिस्तान

मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (11:19 IST)
इस्लामाबाद। भारत में जासूसी के जुर्म में अवांछित व्यक्ति करार दिए जाने और स्वदेश भेजे गए पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के काम में साथ देने वाले चार अन्य अधिकारियों को पाकिस्तान वापस बुलाने पर विचार कर रहा है।
 
विदेश कार्यालय से जुड़े सूत्र ने समाचार पत्र 'डॉन' को बताया कि चारों अधिकारियों को भारत से वापस बुलाने पर विचार हो रहा है और इस संबंध में कोई फैसला शीघ्र ही लिया जाएगा।
 
पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के बाद उसका एक बयान सार्वजनिक किया गया था जिसमें उसने इस काम में उसका सहयोग करने वाले अपने चार साथियों के नामों का खुलासा किया था। ये चार अधिकारी हैं सैयद फारुख हबीब,खादिम हुसैन,मुदस्सर चीमा और शाहिद इकबाल। महमूद अख्तर को 'अवांछित व्यक्ति' करार दिए जाने के बाद पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। भारत ने इस मामलेे में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी तलब किया था। 
 
पाकिस्तान लौटने के बाद अख्तर ने डॉन को बताया कि उसने यह बयान बेहद दबाव में आकर दिया था। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन अधिकारियों के नामों को सार्वजनिक किया गया है उनको वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा है।

भारतीय पुलिस की ओर से आईएसआई-संचालित जासूसी तंत्र का भंडाफोड़ करने के बाद अख्तर के खिलाफ नई दिल्ली की कार्रवाई पर जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति करार दे दिया था। अख्तर पाकिस्तान उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करता था और उसे राजनयिक छूट प्राप्त थी। उसे दो अन्य सहअपराधियों से भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की तैनाती समेत कई अहम जानकारियां मिली थीं। इन दो अन्य सहअपराधियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
अख्तर और दो अन्य- सुभाष जांगीड़ और मौलाना रमजान को पिछले सप्ताह दिल्ली के चिड़ियाघर से पकड़ा गया था। अख्तर को तीन घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था क्योंकि उसके पास राजनयिक छूट थी।
 
शोएब नामक एक चौथे व्यक्ति को राजस्थान पुलिस ने बाद में हिरासत में लिया था। वह जोधपुर का रहने वाला है और पासपोर्ट एवं वीजा का एजेंट है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें