इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर हमले का प्रयास किया जिन्हें रोकने के लिए की गई कार्रवाई में 2 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई। प्रांतीय प्रशासन ने बुधवार शाम को बताया कि प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने वाले 4 पुलिसकर्मियों और 2 नागरिक रक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) के मुख्य न्यायाधीश मंसूर अली शाह ने हत्या के इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वे खुद इस मामले की निगरानी करेंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक कि दोषी को पकड़ नहीं लिया जाता। (वार्ता)