Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (23:19 IST)
Pahalgam Terror Attack case : जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने कल सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार में एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत की ओर से किसी भी संभावित आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंत्री के इस बयान से संकेत मिलता है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। मंत्री ने कहा, इस फर्जी नाटक के बहाने अगर भारत किसी भी तरह का दुस्साहस करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
 
जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने कल सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। पाकिस्तान की पंजाब सरकार में एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत की ओर से किसी भी संभावित आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ALSO READ: Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर
मंत्री के इस बयान से संकेत मिलता है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक वीडियो क्लिप में कहा, इस फर्जी नाटक के बहाने अगर भारत किसी भी तरह का दुस्साहस करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
 
‘फर्जी नाटक’ से पाकिस्तान का मतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के पीछे भारत का ही हाथ है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का बहाना बनाना है। बुखारी ने बयान में कहा, पिछली बार हमने चाय पिलाई थी लेकिन इस बार शायद इतनी विनम्रता न हो।
ALSO READ: Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश
यह संदर्भ 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले से था। पाकिस्तान वायुसेना ने एक भारतीय विमान को गिरा दिया गया था, जिसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था और करीब दो दिन बाद वापस भेजा था।
 
मंत्री ने कहा, कभी-कभार मेहमान का आना ठीक है। लेकिन अगर मेहमान बार-बार आने लगें तो पाकिस्तान की सेना, उसके लोग और देश की सरकार जानती है कि कैसे जवाब देना है। उन्होंने ‘हालिया घटना’ पर खेद जताया और दावा किया कि यह ‘फर्जी नाटक’ है।
ALSO READ: Kulgam : पहलगाम अटैक के बाद कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने TRF कमांडर को घेरा
आजमा बुखारी ने आरोप लगाया, यह एक और कायराना कोशिश है, ठीक वैसे ही जैसे भारत ने अतीत में की है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान पर झूठा आरोप लगाना है। बुखारी ने कहा, भारत द्वारा किया गया कोई भी ‘सैन्य दुस्साहस’ एक बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा, अतीत की तरह पाकिस्तान हर मोर्चे पर एक मजबूत और प्रभावी जवाब देगा।
 
उन्होंने कहा, हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मंत्री ने दावा किया कि भारतीय लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह का हमला एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र में कैसे हो सकता है, जहां 7,00,000 भारतीय सैनिक निगरानी कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को पहलगाम में हुई मौतों पर शोक जताया।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार रात कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने और राजनयिक संबंधों में कटौती करने के भारत के कदम पर उचित जवाब के लिए शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए।
 
आसिफ ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। ऐसी बैठकें ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी होती है।

सिंधु जल समझौता किया रद्द : बड़े आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
 
बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया गया है। कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक में फैसला लिया गया है कि यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय ढंग से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।

हमले की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम का ऐलान : जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद मंगलवार को पहलगाम में सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने वाले 5 आतंकियों में 2 स्थानीय जबकि 3 पाकिस्तानी हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी