Noida Uttar Pradesh News : नोएडा के सेक्टर 58 थानाक्षेत्र की पुलिस ने वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर एक आईटी इंजीनियर से 64 लाख रुपए की ठगी करने को लेकर आज एक युवक को गिरफ्तार किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसके साथ यौन संबंध भी बनाया। आरोपी विभिन्न वैवाहिक साइट एवं सोशल मीडिया मंचों पर प्रोफाइल बनाकर स्वयं को अविवाहित या तलाकशुदा बताता था। ठगी की रकम से वह बड़े-बड़े होटलों में ठहरता था तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाकर मौज मस्ती करता था। सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह विभिन्न वैवाहिक साइट एवं सोशल मीडिया मंचों पर प्रोफाइल बनाकर स्वयं को अविवाहित या तलाकशुदा बताता था तथा लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपनी तथा अपने परिवार की आर्थिक समस्याओं को हवाला देते हुए पीड़िताओं के बैंक की जमा धनराशि को अपने खाते में ले लेता था और इस पैसे से मौज करता था।
ठगी की रकम से वह बड़े-बड़े होटलों में ठहरता था तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाकर मौज मस्ती करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन गेम कार्ड आदि बरामद किया है। वह मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour