मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तान में लोगों को 1 किलो चीनी के लिए 200 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं 20 किलो आटे का थैला 4000 रुपए में मिल रहा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 262 रुपए हैं वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत 253 रुपए हैं।
दाल, चावल, अंडे, स्टेश्नरी, साबुन, माचिस समेत सभी जरूरी चीजों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इससे यहां लोगों के घर का बजट बुरी तरह गड़बड़ा गया है।
पाकिस्तान इन दिनों विदेशी कर्ज के बोझ, स्थानीय मुद्रा के कमजोर होने और विदेशी मुद्रा भंडार के कम होने जैसे संकट से जूझ रहा है। मुद्रास्फीति का आकलन उत्पादों और सेवाओं के आधार पर किया जाता है जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कहते हैं।