पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज ने भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पार किए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहते हैं कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘नापाक मंसूबे’ को नाकाम कर सकता है। वहीं भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स की घोषणा के बाद पाकिस्तान सेना ने कहा है कि भारत ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है।
पाकिस्तान की सेना ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक्स नहीं, भारत ने सीमापार से फ़ायरिंग की है जिसका पाकिस्तानी सेना ने उचित जवाब दिया है। भारत आतंकवादी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक्स की बात जानबूझकर झूठी तस्वीर बनाने के लिए कर रहा है।