ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, क्या बोले शहबाज शरीफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (09:35 IST)
Operation Sindoor : पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए ओवैसी, जानिए क्या कहा?
 
'जियो न्यूज' की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पीओके में विभिन्न शहरों पर भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमलों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
 
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किए। उन्होंने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में इसका करारा जवाब दिया जा रहा है। उनके सशस्त्र बल बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।
 
शरीफ ने सुबह 10 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटे के लिए सभी हवाई परिचालन के लिए बंद कर दिया है। ALSO READ: Operation Sindoor : भारत ने क्यों किया बहावलपुर और मुरीदके पर हमला, क्या हैं इनका आतंकी कनेक्शन?
 
उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया। उन्होंने 'एक्स' पर एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई ने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है।
 
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'जियो न्यूज' से कहा कि हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इस कर्ज को चुकाया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीव्र और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी स्थान खुले हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया या नागरिकों को।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया।
 
सैन्य प्रवक्ता ने समाचार चैनल 'एआरवाई' को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। हमारी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं। यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने हिसाब से उचित समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। इस घोर उकसावे का जवाब दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले से भारत को जो अस्थायी खुशी मिली है, उसकी जगह स्थायी दुख दिया जाएगा।
 
इस बीच भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी