पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद दोनों देशों में सैन्य टकराव शुरू हो गया। 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हो गया।