सेना के कोर कमांडरों ने कल रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय में हुई बैठक में आतंकवादी हमले के खतरे की समीक्षा की और सुरक्षा के लिए उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने पर विचार-विमर्श किया। क्वेटा के दो दिन पूर्व के हमले के बाद देश के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (वार्ता)