राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि बहुत हाल में, कुछ दिनों पहले उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ट्यूनीशिया और मोरक्को का दौरा किया। मैं इन देशों का दौरा कर रहा हूं और इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री भी चार-पांच अफ्रीकी देशों का दौरा यह संदेश देने के लिए करने जा रहे हैं कि ‘अफ्रीका, हम आपके के साथ खड़े हैं’।
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी जैसे कार्यक्रमों से जुड़ें। राष्ट्रपति ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत का व्यापार 70 अरब डॉलर से अधिक है और निवेश भी करीब 35 अरब डॉलर है। (भाषा)