भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और भूटान भले ही साइज के मामले में अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों के विश्वास, मूल्य और प्रेरणा एक जैसे हैं। दोनों ही देश मित्रता की सच्ची परिभाषा पर खरे उतर रहे हैं। भूटान के पीएम ने कहा कि मुझे याद है पीएम मोदी जब 2014 में भूटान की पहली यात्रा पर आए थे तब उन्होंने कहा था कि भूटान और भारत सिर्फ सीमा के कारण करीब नहीं है, बल्कि हमने दिल एक-दूसरे के लिए खोले हैं।
भूटान को निरंतर सहयोग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान में विकास कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत वहां की पंचवर्षीय योजनाओं में निरंतर सहयोग करता रहेगा। मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान एक विशेष स्थान रखता है। यह भारत का सौभाग्य है कि हम भूटान के विकास में प्रमुख भागीदार हैं।