BRICS सम्मेलन से पहले हुई पीएम मोदी की राष्‍ट्रपति पुतिन से मुलाकात

बुधवार, 13 नवंबर 2019 (23:23 IST)
ब्राजीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले बुधवार को रूसी राष्‍ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच द्विपक्षिय मुद्दों पर बातचीत हुई। 
 
मोदी दो दिन की यात्रा पर यहां आये हैं और इस दौरान वह ब्रिक्स के 11वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही ब्रिक्स नेताओं की ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 
 
इस वर्ष के ब्रिक्स सम्मेलन का थीम ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक विकास’ है। प्रधानमंत्री के साथ एक विशाल व्यावसायिक शिष्टमंडल भी गया है। 
 
ब्रिक्स में पांच उभरती हुई अर्थव्यवस्था शामिल हैं जिनमें दुनिया की 42 प्रतिशत आबादी रहती है। इनका सकल घरेलु उत्पाद दुनिया के सकल घरेलु उत्पाद का 23 प्रतिशत है और इनका विश्व व्यापार में हिस्सा 17 फीसदी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी