पाकिस्तानी अखबार 'जंग' की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार यह दिन आया है, जब कराची में टमाटर 300 रुपए किलो तक पहुंच गया है। टमाटर की थोक कीमत ही 200 रुपए किलो से ज्यादा है। खबर के अनुसार टमाटर की इस कीमत में बढ़ोतरी होने का कारण देश में इसकी पैदावार में कमी और पड़ोसी ईरान व अफगानिस्तान से इसकी कम आवक है।