पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल दुनिया के सामने पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे।
बिलावल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर कहा कि आज सुबह प्रधानमंत्री ने मुझसे संपर्क किया। उन्होंने अनुरोध किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूं। मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।