भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पाकिस्तान तथा पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा था। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की कोशिश की। दोनों देशों के बीच 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
उप प्रधानमंत्री डार ने कहा कि हमने दुनिया को बता दिया है कि हम समग्र वार्ता करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) 18 मई को फिर से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को गैरकानूनी तरीके से निलंबित करके पाकिस्तान का पानी रोकने के किसी भी प्रयास को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।