पोकेमोन गो खेलते हुए 18 साल के लड़के की मौत

गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (15:42 IST)
कुछ समय में बहुत अधिक लोकप्रिय हो चुका रियलिटी गेम पोकेमोन गो की वजह से एक वर्ष के किशोर की मौत हो गई है। इस गेम की वजह से हुई ये अब तक की पहली मौत है।
 
ब्रिटिश समाचार पत्र इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल के  जरसन लोपेज की गोली लगने से मौत हो गई।  राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से करीब 120 मील दूर चिकीमुला में 18 वर्षीय जेर्सन लोपेज अपने चचेरे भाई डेनियल के साथ यह गेम खेल रहा था। ये दोनो ही ग्वाटेमाला की सड़कों पर पोकेमोन की खोज में थे। ये दोनों रेलवे लाइन पर थे जहां गोली लगने से इनकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से 20 गोलियों के खाली खोके मिले हैं। 
 
लेकिन अब तक इस मौत की वजह पुलिस के हाथ नहीं लगी है। हालांकि जिन देशों में पोकेमोन गो नामक यह वर्चुअल रियलिटी गेम लॉन्च किया गया है वहां कई तरह से नियमों का उल्लंघन हो रहा है और नई-नई परे‍शानियां सामने आ रही हैं। इसका परिणाम एक युवा की मौत के रूप में भी सामने आया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें